टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (25/07/2022): देश में बढ़ती मंहगाई को लेकर विपक्षी पार्टियां लगातार केंद्र सरकार पर निशाना साध रहे हैं। और आरोप लगा रहे हैं कि सरकार इस मुद्दे पर चर्चा नहीं करना चाहते हैं। वहीं केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने विपक्ष पर पलटवार करते हुए कहा कि सरकार मंहगाई पर चर्चा के लिए तैयार है।
उन्होंने न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा कि सरकार मंहगाई पर चर्चा के लिए तैयार है। हम चाहते हैं कि देश को पता चले कि कैसे भारत ने अहम कदम उठाए जिससे मंहगाई बाकी देशों से कम रही। विश्व में इतनी बड़ी समस्याओं के बावजूद भी हमारे देश में मंहगाई 7% के आस-पास है जो विदेशों के मुकाबले बहुत कम है।
इससे पहले आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने मंहगाई और बेरोजगारी को लेकर सरकार को घेरते हुए कहा कि हम अगर मंहगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर देश के सर्वोच्च सदन में चर्चा चाहते हैं तो भारत सरकार को हम लोगों की भावनाओं का सम्मान करना चाहिए और सदन में इस विषय पर चर्चा करानी चाहिए।।