दिल्ली नगर निगम द्वारा डेंगू की रिपोर्ट जारी, डेंगू के अब तक 159 मामले आए सामने

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (25/07/2022): राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इस साल अब तक डेंगू के 159 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें 16 मामले जुलाई के शामिल हैं। फिलहाल डेंगू से एक भी मरीज की मृत्यु नहीं हुई है। इस बात की जानकारी दिल्ली नगर निगम की ओर से जारी किए गए एक रिपोर्ट में दिया गया है। इस रिपोर्ट के अनुसार “जुलाई में 16 मामले सामने आ चुके हैं और अब तक डेंगू के कुल 159 मामले सामने आए हैं।”

रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली में जनवरी में डेंगू के 23 मामले आए थे। इसी तरह फरवरी में 16, मार्च में 22, अप्रैल में 20, मई में 30 जून में 32 और जुलाई में 16 मामले डेंगू के दर्ज किए गए हैं। इस साल जनवरी से लेकर जुलाई तक कुल 159 मामले आ चुके हैं और अभी तक डेंगू से किसी भी मरीज की मृत्यु नहीं हुआ है।

दिल्ली में पिछले पांच सालों की तुलना में 2017 को छोड़कर इस साल जनवरी से जुलाई के बीच डेंगू के मामले बढ़े हैं। पिछले साल जनवरी से जुलाई के बीच डेंगू के 52 मामले दर्ज किए गए थे। वहीं 2017, 2018, 2019 और 2020 में एक जनवरी से जुलाई के बीच की अवधि में डेंगू के मामलों की संख्या क्रमश: 186, 49, 40और 31 था।

बता दें कि डेंगू से जुड़े ज्यादातर मामले आमतौर पर जुलाई से नवंबर के बीच सामने आते हैं। लेकिन ये अवधि मध्य दिसंबर तक भी खिंच सकती है।