दिल्ली के समाज कल्याण मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने रोजगार मेले का किया शुभारंभ

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (24/07/2022): राजधानी दिल्ली में दिव्यांग युवाओं के लिए रोजगार मेला आयोजित किया गया । दिल्ली के समाज कल्याण मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने शनिवार को रोजगार मेले का शुभारंभ किया । इस मेला का मुख्य उद्देश्य दिव्यांग लोगों को नौकरी देना और उन्हें सशक्त बनाना है। इस बात की जानकारी आम आदमी पार्टी ने ट्विटर पर वीडियो शेयर करके दिया है।

इस रोजगार मेला में 25,000 से अधिक मल्टीनेशनल कॉर्पोरेशन (MNC Companies) जैसे ग्लोबेल प्राइड, कॉन्सेंट्रिक्स, आईबीएम (IBM) सहित लोगों ने हिस्सा लिया है। इस मेला में 85 दिव्यांग बच्चों को शॉर्ट लिस्ट किया गया ।

आम आदमी पार्टी ने ट्वीट में लिखा है, “मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने रोजगार मेले का शुभारंभ किया। रोजगार मेले का मुख्य उद्देश्य दिव्यांग लोगों को नौकरी देना और उन्हें सशक्त बनाना है। 25+ MNC Companies जैसे ग्लोबेल प्राइड, कॉन्सेंट्रिक्स, IBM सहित लोगों ने रोजगार मेले में हिस्सा लिया। 85 दिव्यांग बच्चों को शॉर्ट लिस्ट किया।”