टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (24/07/2022): राजधानी दिल्ली में संयुक्त रोजगार आंदोलन समिति ने बेरोजगारी के खिलाफ 16 अगस्त को जंतर मंतर पर ‘रोजगार आंदोलन’ करने का ऐलान किया है। इस बात की जानकारी शनिवार को संयुक्त रोजगार आंदोलन समिति की प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया गया है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा है कि राष्ट्रीय रोजगार नीति बनाकर संसद में कानून पास कराने हेतु 25 से 31 जुलाई तक सभी सांसदों से बातचीत करेंगे। ‘जनसंपर्क अभियान’ के तहत रोजगार आंदोलन में जुड़ने के लिए अब तक लगभग 50 हजार युवाओं ने रजिस्ट्रेशन लिया है।
इसके अलावा ‘जागरूकता अभियान’ के तहत रोजगार आंदोलन को जन-जन तक पहुँचाने के लिए 24 जुलाई को ट्विटर ट्रेंड चलाया जायेगा।