टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (22/07/2022): दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने केजरीवाल सरकार की आबकारी नीति 2021-22 के खिलाफ सीबीआई जांच की सिफारिश की है। उन्होंने ये जांच की सिफारिश आबकारी नीति 2021-22 में नियमों के उल्लंघन और प्रक्रियागत खामियों को लेकर किया है। इस बात की जानकारी न्यूज़ एजेंसी पीटीआई ने दिया है।
न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के अनुसार अधिकारियों ने कहा कि “एलजी वीके सक्सेना ने केजरीवाल सरकार की आबकारी नीति 2021-22 में नियमों के उल्लंघन और प्रक्रियागत खामियों की सीबीआई जांच की सिफारिश की।”
नयी आबकारी नीति 2021-22 पिछले साल 17 नवंबर से लागू किया गया था। इसके तहत 32 जोन में विभाजित दिल्ली में 849 दुकानों के लिए निजी संस्थाओं को बोली लगाने के बाद रिटेल लाइसेंस दिए गए थे। बता दें कि भारतीय जनता पार्टी नयी आबकारी नीति के खिलाफ के खिलाफ थी और इस नीति का विरोध की थी। इस नीति की जांच के लिए उपराज्यपाल के साथ केंद्रीय एजेंसियों में शिकायत दर्ज कराया था।