केजरीवाल की सिंगापुर यात्रा पर LG ने लगाई रोक केजरीवाल ने विदेश मंत्रालय से लगाई गुहार

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली, (22/07/22): दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सिंगापुर यात्रा को लेकर आम आदमी पार्टी और बीजेपी आमने-सामने है। दिल्ली के लेफ्टिनेंट गवर्नर वीके सक्सेसा ने केजरीवाल के सिंगापुर यात्रा को अनुमति नहीं दी है। इसके बाद आम आदमी पार्टी के नेता लगातार बीजेपी और लेफ्टिनेंट गवर्नर पर हमलावर हैं।

इस पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरावील ने कहा कि मैं सिंगापुर जरूर जाऊंगा। केजरीवाल का आरोप है कि केंद्र सरकार इसकी मंजूरी देने में बाधा पहुंचा रही है। दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने कहा की सिंगापुर में मेयरों का प्रोग्राम है वहां मुख्यमंत्री का कोई काम नहीं है।

 

जब एलजी ने केजरीवाल के सिंगापुर यात्रा के पत्र को खारिज कर दिया तो अरविंद केजरीवाल ने अनुमति लेने के लिए विदेश मंत्रालय से गुहार लगाई है। इस बीच दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा की “हमें उम्मीद है केंद्र मंजूरी देगा क्योंकि यह यात्रा वर्ल्ड सिटी सुमित में भारत को गौरवान्वित करेगी।