टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (19/07/2022)
देश की राजधानी दिल्ली में सफदरजंग अस्पताल परिसर के अंदर मंगलवार को एक महिला को सड़क पर ही बच्चे को जन्म देने के लिए मजबूर होना पड़ा। दरअसल अस्पताल ने गर्भवती महिला को भर्ती करने से इनकार कर दिया था। वहीं परिजनों ने आरोप लगाया है कि वह कल रात आए थे लेकिन उन्हें एडमिट नहीं लिया गया। उसके बाद साड़ी का पर्दा बना करके खुले आसमान के नीचे महिला ने बच्चे को जन्म दिया है। इस मामले को लेकर अस्पताल ने जांच शुरू कर दी है। वहीं सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होने पर ववाल मचने लगा है।
सोशल मीडिया पर वीडियो के वायरल होने पर दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने इस वायरल वीडियो का स्वत: संज्ञान लिया है, जिसमें एक महिला दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल की इमारत के ठीक बाहर बच्चे को जन्म दे रही है। इस घटना पर दिल्ली महिला आयोग ने सख्त संज्ञान लेते हुए अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक को नोटिस जारी किया है।
दिल्ली महिला आयोग ने अस्पताल को आदेश दिया है कि इस मामले में एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार करें और 25 जुलाई, तक उस रिपोर्ट को तैयार करके मांगा है।