सेना भर्ती में जाति पूछने को लेकर विपक्ष ने कहा- मोदी जी आपको ‘अग्निवीर’ बनाना है या ‘जातिवीर’

टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (19/07/2022)

भारतीय सेना में अग्निपथ योजना के तहत होने वाली भर्तियों में आवेदकों से जाति और धर्म प्रमाण पत्र मांगा गया है। इसे लेकर अब विवाद खड़ा हो गया है। विपक्षी पार्टियां इसे लेकर सरकार से सवाल पूछ रहे हैं। दरअसल अग्निपथ योजना के तहत निकाले गए सेना में भर्ती के फार्म सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस फार्म को आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने ट्विटर पर शेयर करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरा है। उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि क्या मोदी जी दलितों/पिछड़ों/आदिवासियों को सेना भर्ती के क़ाबिल नही मानते?

संजय सिंह ने ट्वीट कर कहा है मोदी सरकार का घटिया चेहरा देश के सामने आ चुका है। क्या मोदी जी दलितों/पिछड़ों/आदिवासियों को सेना भर्ती के क़ाबिल नही मानते?
भारत के इतिहास में पहली बार ‘सेना भर्ती’ में जाति पूछी जा रही है। मोदी जी आपको ‘अग्निवीर’ बनाना है या ‘जातिवीर’।

वहीं विपक्ष के आरोपों पर पलटवार करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि यह पूरी तरह से अफवाह है। जो व्यवस्था पहले थी, आजादी के पहले से चली आ रही पुरानी व्यवस्था वही चल रही है। कोई बदलाव नहीं किया गया है। पुरानी व्यवस्था को जारी रखा जा रहा है।