टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (19/07/2022)
संसद के मानसून सत्र के दूसरे दिन भी आम आदमी पार्टी के सांसदों ने महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। आप सांसदों ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सिंगापुर जाने की अनुमति नहीं देने के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किए हैं। वहीं आप सांसदों ने हाथ में पोस्टर लेकर नारेबाजी किया है कि ‘मोदी जी क्यों तुम डरते हो डरते हो’, दिल्ली मॉडल से क्यों डरते हो डरते हो’, ‘अरे नरेंद्र मोदी जवाब दो जवाब दो’, ‘जवाब तो तुमको देना होगा देना होगा’।
पोस्टर में लिखा है कि ‘यात्रा पर रोक लगाओगे पर केजरीवाल मॉडल रोक ना पाओगे’, ‘केजरीवाल को सिंगापुर जाने की अनुमति तो देना होगा देगा’, ‘लोकतन्त्र में तानाशाही नही चलेगी नही चलेगी’, ‘केजरीवाल की यात्रा पर रोक संघीय ढाँचे पर है चोट’ और ‘मोदी जी . केजरीवाल मॉडल से जब डरते हो फिर काम क्यो नहीं करते हो।
इस विरोध प्रदर्शन में आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह के अलावा राघव चड्ढा, अशोक मित्तल जैसे कई नेता मौजूद थे। आप सांसदों का मांग है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सिंगापुर जाने की अनुमति दी जाए।