टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (19/07/2022)
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने महंगाई के मुद्दे पर कांग्रेस सांसदों के साथ संसद में विरोध-प्रदर्शन किया। उन्होंने संसद में गांधीजी की प्रतिमा के समक्ष प्रदर्शन किया है। कांग्रेस पार्टी के सांसदों ने ‘ये मंहगाई मंहगाई नहीं चलेगी-नहीं चलेगी’ और ये जीएसटी वापस लो-वापस लो जैसे नारों से नारेबाजी करके विरोध प्रदर्शन किया है।
कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा कि सभी विपक्षी पार्टियां है वो लड़ रही है और हम लड़ेंगे। जो रोज़मर्रा की चीज़ों पर लगाए जाने वाले टैक्स के खिलाफ हम प्रदर्शन कर रहे हैं। दूध, दही, पनीर जैसी चीज़ों पर टैक्स लगाया गया है इसके खिलाफ हम संसद में भी अपनी बात रखेंगे।
आपको बता दें कि 29 जून को जीएसटी काउंसिल की 47वीं बैठक किया गया था जिसमें दही, छाछ, लस्सी, पनीर, चावल, आटा, राई, जौं, गुड़, शहद जैसे चीज़ों पर 5% जीएसटी लगाया गया है। यह 18 जुलाई से लागू हो गया है। इसे लेकर विपक्ष सरकार को घेर रहे हैं और मांग कर रहे है कि आवश्यक चीज़ों पर जीएसटी वापस लिया जाए।