राष्ट्रपति चुनाव में यशवंत सिन्हा को समर्थन करेगी आम आदमी पार्टी

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली, (16/07/22): देश के अगले राष्ट्रपति कौन होगें, यह सवाल सभी के जेहन में इन दिनों उठ रहा है। आगामी 18 जुलाई को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव को देखते हुए सभी पार्टियां दावा करते हुए नजर आ रही है अपने अपने कैनिडेट्स को लेकर।

एनडीए की तरफ से राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार द्रोपदी मुर्मू है, वहीं विपक्ष ने साझा तौर पर यशवंत सिन्हा को राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बनाया है।

राजधानी दिल्ली एवं पंजाब की सत्ता में काबिज आम आदमी पार्टी ने भी राष्ट्रपति चुनाव के लिए अपना समर्थन का ऐलान कर दिया है। दिल्ली में हुई अरविंद केजरीवाल के आवास पर बैठक के बाद आम आदमी पार्टी ने ऐलान किया कि वह विपक्ष के तरफ से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा को राष्ट्रपति चुनाव में समर्थन करेगी।

केजरीवाल के आवास पर आम आदमी पार्टी के नेताओं की बैठक हुई इसके बाद आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने फैसला लिया है कि वह राष्ट्रपति चुनाव के लिए यशवंत सिन्हा का समर्थन करेगी। आपको बता दें की 18 जुलाई को राष्ट्रपति पद के मतदान के बाद 21 जुलाई को होगी परिणाम घोषित॥