टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (15/07/2022): दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने आज यानी शुक्रवार को अर्बन फार्मिंग को लेकर समीक्षा बैठक की है। इस बात की जानकारी आम आदमी पार्टी ने ट्विटर पर तस्वीरें शेयर करके दी। पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि इंडियन एग्रीकल्चरल रिसर्च इंस्टीट्यूट के विशेषज्ञों द्वारा अर्बन फार्मिंग की ट्रेनिंग दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि अर्बन फार्मिंग के लिए लोगों को जागरूक और ट्रेनिंग देने के लिए दिल्ली सरकार द्वारा 400 जागरूकता कार्यशाला और 600 उद्यमिता प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि अर्बन फार्मिंग से दिल्ली के हरित क्षेत्र में वृद्धि होगा।
बता दें कि आम आदमी पार्टी ने ट्वीट लिखा है, “पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने अर्बन फार्मिंग को लेकर की समीक्षा बैठक। इंडियन एग्रीकल्चरल रिसर्च इंस्टीट्यूट के विशेषज्ञों द्वारा दी जाएगी अर्बन फार्मिंग की ट्रेनिंग। 400 जागरूकता कार्यशाला, 600 उद्यमिता प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित होंगे। दिल्ली के हरित क्षेत्र में होगी वृद्धि।”