उत्तर प्रदेश में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर खुले रहेंगे स्कूल, कॉलेज, दफ्तर और बाजार

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (15/07/2022): उत्तर प्रदेश में ‘स्वतंत्रता दिवस 2022’ को लेकर योगी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। दरअसल योगी सरकार ने निर्णय लिया है कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कोई अवकाश नहीं रहेगा। उस दिन उत्तर प्रदेश में सभी स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी, सरकारी या गैर सरकारी दफ्तर और बाजार खुले रहेंगे और उस दिन आजादी के अमृत महोत्सव के तहत कार्यक्रम भी आयोजित की जाएगी ।

योगी सरकार इस बार स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सभी स्कूल-कॉलेजों और संस्थानों पर सफाई का कार्यक्रम आयोजित करने और 11 से 17 अगस्त तक स्वतंत्रता सप्ताह मनाने का भी फैसला लिया है। इसमें सभी घरों, सरकारी या गैर सरकारी दफ्तरों और संस्थानों में सार्वजनिक स्थलों पर तिरंगा फहराया जाएगा‌।

बता दें कि 15 अगस्त 2022 को आजादी के 75 साल पूरा होने जा रहा है। इस मौके पर पूरे देशभर में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के योगी सरकार ने ये फैसला लिया है।