टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (14/07/2022): हैप्पीनेस करिकुलम के 4 साल पूरे होने की अवसर पर राजधानी दिल्ली के सभी सरकारी स्कूलों में 14 से 29 जुलाई के बीच ‘हैप्पीनेस उत्सव 2022’ मनाया जाएगा। इस उत्सव की शुरुआत आज से किया गया है। इस उत्सव में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और उनके साथ मुख्य अतिथि के रूप में गौर गोपाल दास मौजूद थे। इस दौरान गौर गोपाल दास ने छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के साथ हैप्पीनेस के बारे में चर्चा किए हैं। वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गौर गोपाल दास के वीडियो को रीट्वीट करते हुए कहा कि देश के इतिहास में पहली बार बच्चों को अच्छा इंसान बनने और खुश रहने की शिक्षा दी जा रही है।
उन्होंने ट्वीट में कहा है, “देश के इतिहास में पहली बार बच्चों को अच्छा इंसान बनने और खुश रहने की शिक्षा दी जा रही है। शिक्षा का ये सबसे महत्वपूर्ण लक्ष्य है पर ये अभी तक कभी नहीं सिखाया गया। दिल्ली में शिक्षा के क्षेत्र में जो प्रयोग हो रहे हैं, वे देश ही नहीं, आने वाले समय में पूरी मानवता को राह दिखायेंगे।”
गौर गोपाल दास ने वीडियो में कहा है, “नफ़रत अपने आप होती है, प्यार करना पड़ता है। ग़ुस्सा अपने आप आता है, चुप रहना पड़ता है। नेगेटिव अपने आप होते हैं हम, पॉजिटिव बनना पड़ता है। प्रॉब्लम अपने आप होती है, हैप्पी हमें बनना पड़ता है।”