टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (11 जुलाई 2022): कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को प्रवर्तन निदेशालय( ED) ने नेशनल हेराल्ड मामले में पूछताछ के लिए फिर समन भेजा है। सूत्रों के हवाले से मिले जानकारी के अनुसार नेशनल हेराल्ड धनशोधन मामले में पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय ने सोनिया गांधी को 21 जुलाई को पेश होने को कहा है। इससे पहले सोनिया गांधी ने पूछताछ को लेकर कुछ दिनों की मोहलत मांगी थी।
बताया गया था कि कोरोना महामारी से संक्रमित होने के कारण सोनिया गांधी को डॉक्टरों ने कुछ दिन आराम करने का सलाह दिया था, जिसके बाद उन्होंने ईडी से कुछ दिनों का समय मांगा था और पूछताछ के लिए जुलाई के अंतिम सप्ताह का समय मांगा था , जिसे प्रवर्तन निदेशालय ने स्वीकार कर लिया था। अब उनको पूछताछ के लिए 21 जुलाई को पेश होने को कहा गया है।।