टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (11/07/2022)
भगोड़े कारोबारी विजय माल्या को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। दरअसल सुप्रिम कोर्ट ने अवमानना मामले में सुनवाई करते हुए चार महीने जेल की सजा और 2000 रुपए का जुर्माना लगाया है। जस्टिस यूयू ललित की अगुवाई वाली तीन जजों की बेंच ने ये फैसला सुनाया है। इससे पहले कोर्ट ने 10 मार्च को फैसला सुरक्षित रख लिया था।
इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट ने माल्या को चार सप्ताह के भीतर ब्याज के साथ 40 मिलियन अमरीकी डालर वापस जमा करने के लिए कहा है। अगर वह ऐसा करने में विफल रहते है तो उनके संपत्तियों को जब्त कर लिया जाएगा।
विजय माल्या को सुप्रीम कोर्ट ने 9 मई 2017 को अवमानना मामले में दोषी ठहराया था। विजय माल्या को डिएगो डील के 40 मिलियन डॉलर अपने बच्चों के एकाउंट में ट्रांसफर करने और सम्पत्ति का सही जानकारी न देने के लिए अवमानना का दोषी ठहराया था। बता दें कि विजय माल्या ने 2017 के फैसले की समीक्षा के लिए याचिका भी दायर किया था जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया था।