दिल्ली सरकार के सभी ITI संस्थानों में सत्र 2022 में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (10/07/2022): दिल्ली सरकार के सभी आई.टी.आई संस्थानो में सत्र 2022 में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। वहीं रजिस्ट्रेशन की शुरुआत 4 जुलाई से हुई और अंतिम तिथि 31 जुलाई है। इसके अलावा ऑनलाइन सत्यापन की अंतिम तिथि 2 अगस्त है। और चॉइस भरने की अंतिम तिथि 3 अगस्त है। वहीं 5 अगस्त को अनुमानित रैंक प्रदर्शन जारी किया जाएगा। इस बात की जानकारी आम आदमी पार्टी ने ट्विटर पर पोस्टर शेयर करके दी है।

उन्होंने ट्वीट में लिखा है, “दिल्ली सरकार के सभी ITI में सत्र 2022 में प्रवेश के लिए Online Application प्रक्रिया शुरू। आप वेबसाइट: https://t.co/gAVXKjlBVi पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।”

अभ्यर्थियों को ऑनलाइन पंजीकरण के समय ₹ 200/- का ट्यूशन फीस देना होगा। वहीं महिला अभ्यर्थियों के लिए कोई ट्यूशन फीस नहीं है। अभ्यर्थियों को ऑनलाइन पंजीकरण फॉर्म जमा करने के साथ, उम्मीदवारों को वेबसाइट पर निर्देश के अनुसार आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने होंगे। आप वेबसाइट https://itidelhi.admissions.nic.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।