गुजरात के वलसाड में औरंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से निचले इलाकों में हुआ जलभराव, बचाव कार्य जारी

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (10/07/2022): गुजरात के वलसाड में औरंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से निचले इलाकों में हुआ जलभराव।

NDRF, नगर पालिका, डिप्टी कलेक्टर और तहसीलदार स्तर के अधिकारियों द्वारा राहत एवं बचाव कार्य किया जा रहा है। वहीं अभी तक नगर पालिका से 300 लोगों को और ग्रामीण इलाके से भी 100-200 लोगों को शेल्टर होम में स्थानांतरित किया गया है।

इस मामले में वलसाड के जिला कलेक्टर ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बताया कि NDRF की एक टीम, नगर पालिका की 6 टीम, डिप्टी कलेक्टर और तहसीलदार स्तर के अधिकारी फील्ड में मौजूद हैं। नगर पालिका से 300 लोगों को शेल्टर होम में स्थानांतरित किया गया है, ग्रामीण इलाके से भी 100-200 लोगों को भी स्थानांतरित किया गया है।

उन्होंने कहा कि शेल्टर होम में नाश्ता, खाना उपलब्ध कराया जाता है। ये स्थानांतरण अस्थायी होता है जिसकी अवधि 4-8 घंटे की रहती है।