स्किल डेवलपमेंट सेंटर लाहौरी गेट के माध्यम से हुनरमन्द छात्रों को मिल रहा रोजगार – राधिका चुग

टेन न्यूज नेटवर्क

अमृतसर (08/07/2022): भारत सरकार की महत्वाकांक्षी स्किल डेवलपमेंट योजना के अधीन लाहौरी गेट में चल रहे इन्स्टीच्युट फार स्किल डेवलपमेंट संस्थान में प्रशिक्षण ले रहे कुकिंग के 30 छात्रों को फेयरफील्ड बाए मैरियट अमृतसर होटल का दौरा करवाया गया। होटल के अधिकारियों ने छात्रों को कुकिंग में विभिन्न व्यंजनों और रेसिपीयों के बारे में अवगत करवाया।

संस्थान की डायरेक्टर श्रीमती राधिका चुग के स्टाफ मेम्बरों द्वारा छात्र छात्राओं को दिये जा रहे प्रशिक्षण के कार्यक्रमों की सराहना करते हुये कहा की केंद्र सरकार की दूरगामी सोच के कारण पूरे देश में लाखों जवानों को हुनरमंद बनाने के लिए प्रशिक्षित किया जा रहे है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की सरकार ने देश के करोड़ों युवाओं को रोजगार व नौकरी उपलब्ध करवाने के लिये उन्हें हुनरमंद करके उनको कौशल युक्त करने का अभियान चलाया है। इसके अन्तर्गत हमारे संस्थान से प्रशिक्षण लेकर छात्र छात्राएं समाज के विभिन्न क्षेत्रों में स्वरोजगार व नौकरी प्राप्त करने में सफल होकर अपने पैरो पर खडे हो रहे है।