‘केजरीवाल दुनिया के इकलौते ऐसे मुख्यमंत्री होगें जो अपने लैप्स बजट को सरप्लस का नाम देते है’: भाजपा प्रवक्ता ने साधा निशाना

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (08/07/2022): भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (CAG) की रिपोर्ट को लेकर भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता हरीश खुराना ने दिल्ली सरकार के कामकाज पर सवाल उठाया है। दरअसल भाजपा प्रवक्ता हरीश खुराना ने ट्विटर पर ‘स्टेट फाइनेंस ऑडिट रिपोर्ट’ को शेयर किया है। उस रिपोर्ट में उन योजनाओं का विवरण दिया गया है जिनमें प्रावधान किया गया था लेकिन कोई व्यय नहीं किया गया है। इसे लेकर भाजपा प्रवक्ता ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल दुनिया के इकलौते ऐसे मुख्यमंत्री होगें जो अपने लैप्स बजट को सरप्लस का नाम देते है। उन्होंने कहा कि CAG की रिपोर्ट के मुताबिक़, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 39 ऐसे योजनाओं की घोषणा किए और दिखाने के लिए पैसा भी रखा लेकिन खर्च एक पैसा भी नहीं किया। उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि घोषणाओं और प्रचार के अलावा इस सरकार ने किया क्या है?

भाजपा प्रवक्ता ने ट्वीट में लिखा है, “अरविंद केजरीवाल दुनिया के इक लौते ऐसे मुख्यमंत्री होगे जो अपने Lapse(जो प्रावधान करने के बाद भी खर्च ना कर पाए ) बजट को surplus का नाम देते है। 2015-16- ₹7374.53 Cr, 2016-17- ₹9808.50 Cr, 2017-18- ₹8042.66 Cr, 2018-19- ₹11832.58 Cr, 2019-20- ₹12670.65 Cr खर्च नहीं किए।”

भाजपा प्रवक्ता ने अगले ट्वीट में लिखा है, “घोषणा मुख्यमंत्री ने ऐसी 39 योजनाओं की घोषणा तो करी, दिखाने के लिए पैसा भी रखा लेकिन खर्च एक पैसा भी नहीं किया। (CAG की रिपोर्ट के मुताबिक़) घोषणाओं और प्रचार के अलावा इस सरकार ने किया क्या है। अरविंद केजरीवाल साहब।”