टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (3 जुलाई 2022): सिंगल यूज प्लास्टिक को लेकर नगर निगम काफी सख्त दिख रही है। आपको बता दें कि एनआईटी, बल्लभगढ़, और ओल्ड फरीदाबाद इलाके में पहले दिन सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग को रोकने के लिए 75 लोगों के चालान काटे गए जिसमें कुल 30 हजार रुपए वसूले गए।
नगर निगम एवं जिला प्रशासन के अधिकारी का सख्त निर्देश है कि जो भी सिंगल यूज़ प्लास्टिक का प्रयोग करता है उसपर सख्ती से करवाई की जाए और नियमों का सख्ती से पालन कराया जाए।
ज्ञात हो कि केंद्र सरकार द्वारा 1 जुलाई से सिंगल यूज़ प्लास्टिक को प्रतिबंधित कर दिया गया है, इसके बाबजूद भी प्रतिबंधित सामानों को बेचने वालों पर पर्यावरण एक्ट की धारा 15 के तहत 7 सालों की जेल या 1 लाख रुपया तक जुर्माना लगाया जा सकता है।
मिली जानकारी के अनुसार पहले दिन कार्रवाई करने को लेकर 40 टीमों का गठन किया गया था, और पहले दिन 75 हजार का जुर्माना वसूला गया।।