टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (03/07/2022): राजधानी दिल्ली के 14 सरकारी नर्सरियों से निःशुल्क औषधीय पौधे ले सकेंगे। दरअसल कल यानी शनिवार को कमला नेहरू रिज में दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने निःशुल्क औषधीय पौधे का वितरण कार्यक्रम की शुरूआत किया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार दिल्ली में हरित क्षेत्र को बढ़ाने के लिए लगातार काम कर रही है। इस वर्ष लगभग 7 लाख पौधों का निःशुल्क वितरण किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि दिल्ली के हरित क्षेत्र को बढ़ाने हेतु 11 जुलाई से 25 जुलाई तक दिल्ली सरकार “वन महोत्सव पखवाड़ा” मनाएगी। उन्होंने कहा कि इस साल वृक्षारोपण के महाअभियान में 35 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य तय किया गया है। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ सालों में दिल्ली में हरित क्षेत्र बढ़ा है। आज दिल्ली प्रदूषण के खिलाफ ‘फाइटर सिटी’ के रूप में विकसित हो रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदूषण के खिलाफ दिल्ली सरकार 2 तरह से काम कर रहा है जिसमें शॉर्ट टर्म और लॉन्ग टर्म प्लान शामिल है। उन्होंने कहा कि राजधानी दिल्ली में वर्ष 2013 में हरित क्षेत्र 20 फीसदी था जो 2021 में बढ़कर 23.06 फीसदी हो गया है। उन्होंने कहा कि प्रति व्यक्ति फॉरेस्ट कवर मामले में दिल्ली पूरे देश में पहले नंबर पर आ गया हैं।
बता दें कि दिल्ली सरकार की ओर से ऐसे पौधे बांटे जा रहे हैं जो रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है। इसमें 13 तरह के औषधीय पौधे हैं जिसमें इसमें आंवला, अमरुद, अर्जुन कढ़ी पत्ता, घृतकुमारी, गिलोय, जामुन, नीम, निंबू, सहजन, तुलसी, बेलपत्र और बहेड़ा शामिल है।