उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की अध्यक्षता में दिल्ली जल बोर्ड की हुई बैठक, लिए गए कई अहम निर्णय

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (02/07/2022): दिल्ली के 13 अनधिकृत कॉलोनियों व 4 गांव में सीवर लाइन बिछाया जाएगा। दरअसल कल शुक्रवार को उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की अध्यक्षता में दिल्ली जल बोर्ड की बैठक हुई और इस बैठक में कई अहम फैसले लिए गए। इस बात की जानकारी आम आदमी पार्टी ने ट्वीट करके दिया है।

आम आदमी पार्टी ने ट्वीट में कहा है कि इस बैठक में ₹1850 करोड़ की परियोजनाओं को मंजूरी दी गई है। केजरीवाल सरकार 13 अनधिकृत कॉलोनियों व 4 गांव में सीवर लाइन बिछाएगी। वहीं कोंडली, रोहिणी ए, पप्पन कलां, नरेला और निलोठी एसटीपी समेत कुल 6 एसटीपी को अपग्रेड किया जाएगा।

इसके अलावा केजरीवाल सरकार दिल्ली को झीलों का शहर बनाने की मुहिम में जुटी है। इसके लिए कई झीलों और जलाशयों को मनोरंजक और सुरक्षित स्थल के तौर पर विकसित किया जा रहा है। आप ने कहा कि यमुना को भी प्राथमिकता के आधार पर साफ़ करना ही मुख्य मक़सद है।विभिन्न एसटीपी में आधुनिक तकनीकों से पानी को ट्रीट करने की पहल शुरू किया गया।