टाइम्स आर्ट को EPCH निर्यातक सम्मान, कम्पनी के अधिकारी ने साझा किया अपना अनुभव

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (2 जुलाई 2022): हस्तशिल्प निर्यात संवर्धन परिषद (EPCH) द्वारा भारतीय हस्तशिल्प के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने एवं विश्व के अलग-अलग देशों में भारतीय हस्तशिल्प उत्पादों का निर्यात करने वाले निर्यातकों को सम्मानित किया गया।

आपको बता दें कि दिल्ली के ‘द अशोक’ होटल में EPCH द्वारा वृहद एवं व्यापक स्तर पर आयोजित सम्मान समारोह में 126 हस्तशिल्प निर्यातकों को प्रतिष्ठित सम्मान से सम्मानित किया गया।

इस कड़ी में हस्तशिल्प के क्षेत्र में कार्यरत एक विश्वसनीय एवं प्रतिष्ठित संस्थान “टाइम्स आर्ट ” को यह सम्मान प्रदान किया गया। टेन न्यूज से बात करते हुए संस्थान के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हीरा लाल ने अपने अनुभवों और चुनौतियों को साझा किया।

 

उन्होंने सम्मान मिलने पर प्रशन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि मैं यह अपने सभी लगभग 300 सहयोगियों को समर्पित करना चाहता हूँ। साथ ही उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में भविष्य में अपार संभावनाएं है, नए युवाओं को इस क्षेत्र में आना चाहिए और सफलता का एकमात्र मूल मंत्र है कि आप अपने उत्पाद के गुणवत्ता पर ध्यान दें। आप इस क्षेत्र में निश्चित रूप से सफल हो जाएंगे।

आपको बता दें कि टाइम्स आर्ट विश्व के कई देशों में किचन वेयर एवं होटल वेयर सामानों का निर्यात करती है।।