दिल्ली की सड़कों पर जल्द दौड़ेंगे 1950 नई बसें, कैबिनेट ने दी मंजूरी

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (29/06/2022): राजधानी दिल्ली की सड़कों पर जल्द 1950 नई बसें दौड़ेंगी। दरअसल आज केबिनेट बैठक में कई बड़े और महत्वपूर्ण फ़ैसले लिए गए हैं इस बात की जानकारी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कांफ्रेंस करके दी हैं। उन्होंने कहा कि आज हमारी कैबिनेट की बैठक हुई थी जिसमें 1950 बस खरीदने की मंजूरी दी गई है। ये बसें अगस्त सितंबर तक आनी शुरू हो जाएंगी और अगले साल सितंबर तक ये सभी बसें आ जाएंगी।

उन्होंने कहा कि “सबसे बड़ी दिक्कत दिल्ली में बसों की होती थी लेकिन पिछले डेढ़-दो सालों से दिल्ली के अंदर बहुत बड़े स्तर पर बसों की खरीद शुरू की गई है। उन्होंने कहा कि आरामदेह और दिल्ली के मौसम को देखते हुए खासकर इलेक्ट्रिक बसें और एयर कंडीशन बसें खरीदी जा रही है। आज हमारी कैबिनेट की बैठक हुई थी जिसमें 1950 बस खरीदने की मंजूरी दी गई है। ये बसें अगस्त सितंबर तक आनी शुरू हो जाएंगी और अगले साल सितंबर तक ये सभी बसें आ जाएंगी।”

उन्होंने कहा कि “इसके अलावा’अभी फिलहाल हमारे पास 7200 बसें हैं, 1950 बसें और आ जाएगा और लगभग 4800 बसों का फ्रेश टेंडर दिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि दिसंबर 2024 तक हमारे पास दिल्ली की सड़कों पर 11,910 बसें होंगे।दिल्ली की जो बसों की जरूरत है ये उसके अनुरूप है। उन्होंने कहा कि 11,910 बसों का लक्ष्य दिसंबर 2024 तक पूरा कर लेंगे। अब हमारा मकसद है कि पूरे ट्रांसपोर्ट सेक्टर को इंटरनेशनल स्टैंडर्ड का बनाया जाए।”