राजस्थान के उदयपुर में एक व्यक्ति की नृशंस हत्या मामले में NIA करेगी जांच, गृह मंत्रालय ने दिया आदेश

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (29/06/2022): राजस्थान के उदयपुर में कन्हैया लाल तेली की नृशंस हत्या मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) जांच करेगी। वहीं राष्ट्रीय जांच एजेंसी NIA ने गैरकानूनी गतिविधि अधिनियम के साथ-साथ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज़ की है। वहीं राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक किए हैं।

इससे पहले गृह मंत्रालय कार्यालय ने बताया था कि “राजस्थान के उदयपुर में हुई कन्हैया लाल तेली की नृशंस हत्या की जांच को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को अपने हाथ में लेने का निर्देश दिया है।किसी भी संगठन की संलिप्तता और अंतरराष्ट्रीय संपर्क की गहन जांच की जाएगी।”

बता दें कि इस घटना को लेकर सियासत गरमा गया है और विपक्षी पार्टियां इस घटना को लेकर राजस्थान के सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठा रहे है। साथ ही उन्होंने मांग किया है कि दोषियों को सख्त से सख्त सजा दी जाए।