टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (27/06/2022): प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पात्रा चावल भूमि घोटाला मामले में शिवसेना सांसद संजय राउत को समन भेजा है और 28 जून को पेश होने के लिए कहा है। दरअसल इस मामले को लेकर आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने शिवसेना नेता संजय राउत के समर्थन में ट्वीट किया है। उन्होंने कहा कि अगर संजय राउत ने कोई गुनाह किया है तो अब तक ED सो क्यों रही थी? साथ ही उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रवर्तन निदेशालय के कार्यालय का नाम बदलकर BJP कार्यालय रख देना चाहिये। उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि क्या प्रवर्तन निदेशालय को MLA किड्नैपिंग गैंग(भाजपा) ने आदेश दिया है?
उन्होंने ट्वीट में लिखा है, “ED के कार्यालय का नाम बदलकर BJP कार्यालय रख देना चाहिये। संजय राउत जी ने कोई गुनाह किया तो ED अब तक सो क्यों रही थी? क्या ED क़ो MLA किड्नैपिंग गैंग(भाजपा) ने आदेश दिया है?”
बता दें कि इस मामले में शिवसेना नेता संजय राउत ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि अगर घर में नोटिस आई होगी तो मैं देख लूंगा। जिस तरह की राजनीतिक हलचल महाराष्ट्र और देश में चल रही है, मुझे अंदेशा था कि मुझे और शिवसेना को रोकने के लिए महाराष्ट्र के खिलाफ कुछ लोग एक साथ आएंगे और मुझे और मेरे साथी को तकलीफ देंगे। लेकिन आप चाहे मुझे कितनी भी तकलीफ दीजिए, मैं गुवाहाटी नहीं जाऊंगा। उन्होंने कहा कि मैं बालासाहेब की शिवसेना के साथ खड़ा रहूंगा और उनकी साख बचाने के लिए अंतिम सांस तक लड़ता रहूंगा। कल मेरी कई सभाएं हैं तो मैं उसके बाद प्रवर्तन निदेशालय से समय ले लूंगा और मैं प्रवर्तन निदेशालय के कार्यालय जरूर जाऊंगा।