टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (23/06/2022): दिल्ली सरकार ने सर्दियों के मौसम में प्रदूषण को देखते हुए भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दिया है। दरअसल दिल्ली सरकार ने आज गुरूवार को फैसला लिया है कि 1 अक्टूबर 2022 से 28 फरवरी 2023 तक दिल्ली में मध्यम और भारी वाहनों के प्रवेश पर पाबंदी रहेगी। सरकार ने ये फैसला सर्दियों के मौसम में प्रदूषण बढ़ने की आशंका को देखते हुए लिया है। इस बात की जानकारी न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने दिया है।
न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक, “दिल्ली सरकार ने आने वाली सर्दियों के मौसम में प्रदूषण बढ़ने की आशंका को देखते हुए 1 अक्टूबर 2022 से 28 फरवरी 2023 तक दिल्ली में मध्यम और भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी है।”
बता दें कि दिल्ली में सर्दियों के मौसम में हर साल प्रदूषण का स्तर बढ़ जाता है जिसके वजह से स्कूलों को बंद करना पड़ता है और लॉकडाउन लगाने की संभावना हो जाता है। वहीं हर साल इस प्रदूषण के लिए पराली, उद्योग और वाहनों को जिम्मेदार ठहराया जाता है।