भव्यता पूर्वक मनाया गया उत्तरांचल भ्राति सेवा संस्थान का पाँचवा स्थापना दिवस

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (21/06/2022): विगत पाँच वर्षों से पूर्ण सेवाभाव एवं निष्ठापूर्वक कार्यरत ख्वाति प्राप्त संस्था ‘उत्तरांचल भ्राति सेवा संस्थान’ द्वारा दिल्ली के आईटीओ स्थित प्यारेलाल सभागार में भव्यता पूर्वक अपना पाँचवा स्थापना दिवस मनाया गया।

समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्रधानमंत्री कार्यालय अवर सचिव मंगेश घिल्डियाल (आईएएस); विशिष्ट अतिथि पूर्व स्वास्थ अधीक्षक सफदरजंग हास्पिटल प्रो.(डाॅ) वी के तिवारी; प्रो.(डाॅ) शरद पांडे, राम मनोहर लोहिया हास्पिटल; के अतिरिक्त निर्देशक राज्यसभा मीना कंडवाल, एसीपी दिल्ली पुलिस क्रमश: एसपी जोशी एवं लक्ष्य पांडे; सहायक कमान्डेंट बीएसएफ भगवत सिंह रावत, राजेन्द्र प्रसाद थाना प्रभारी दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली एनसीआर के अनेकों सामाजिक संस्थाओ से जुड़े समाजसेवियों, व्यापारियों, प्रबुद्धजनों एवं पत्रकारों की उपस्थिति में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

पांच घण्टे तक चले, आयोजन का शुभारंभ मुख्य अतिथि एवं संस्था के पदाधिकारियों के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर एवं बिशन सिंह रावत (हरियाला) तथा कल्पना चौहान द्वारा प्रस्तुत गणेश वंदना से किया गया।

इस अवसर पर संस्था के पदाधिकारियों एवं हरी सिंह रावत (हरदा उत्तरांचली), हरी सिंह रजवार, विरेंद्र रावत, नरेन्द्र बिष्ट, मानवेन्द्र देव मनराल, प्रहलाद गुसाई, कुंदन सिंह बिष्ट, प्रेम बल्लभ सती, कुंदन सिंह रावत तथा भगवत सिंह रावत द्वारा अति विशिष्ट सेवा रत्न, पंच विभूति संस्कृति कला रत्न तथा तपोभूमि सेवा रत्न सम्मान प्रदान किया गया। प्रभावशाली रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन, मोती शाह के संगीत निर्देशन व भगवंत मनराल के नृत्य निर्देशन में मंचित किया गया।

स्थापना दिवस के इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रधानमंत्री कार्यालय के अवर सचिव, उत्तराखंड कैडर के 2012 बैच के आईएएस अधिकारी मंगेश घिल्डियाल द्वारा उत्तराखण्ड की बोली-भाषा मे किए गए संबोधन में व्यक्त किया गया। उत्तरांचल भ्राति सेवा संस्थान जो कार्य विगत पांच वर्षो से निरंतर प्रत्येक रविवार को निगम बोध घाट पर कर रही है यह सब जनभावना से जुड़ा हुआ है।

 

संस्था से जुड़े समाजसेवी निरंतर घाट पर साफ-सफाई व स्वछता का जो कार्य कर रहे हैं वह सराहनीय है।

मेहनत, ईमानदारी, निष्ठा, समर्पण यह सब पहाड के लोगों की पहचान रही है। आज भी उत्तराखण्ड के लोग मेहनत कर प्रगति कर रहे हैं। खुशी है यह संस्था निरंतर जो निष्ठा पूर्वक कार्य कर रही है। साफ-सफाई स्वछता का ध्यान रख रही है। भविष्य की पीढी को प्रेरणा प्रदान कर रही है।

स्थापना दिवस के अवसर पर भ्रांति सेवा संस्थान के सेवा मित्रों द्वारा निगम बोध घाट पर किये जा रहे साफ-सफाई व स्वछता अभियान पर संस्था सदस्य अखिलेश भट्ट द्वारा निर्मित एक लघु फिल्म का प्रदर्शन भी किया गया।

उत्तरांचल भ्राति सेवा संस्थान द्वारा गर्मी, सर्दी व बरसात मे नदी के किनारे घाट की गन्दगी मे निरंतर किया जा रहा कार्य अति प्रेरणा जनक और प्रशंसनीय है।

वक्ताओ द्वारा व्यक्त किया गया कि कोरोना काल मे संस्था द्वारा किया गया कार्य, बडे स्तर पर सराहा गया है। जो खुशी प्रदान करता है, अधिकतर वक्ताओं द्वारा अपनी बोली-भाषा व संस्कृति के संवर्धन व संरक्षण हेतु तथा उत्तराखंड के जनमानस से प्रवास मे अपनी बोली-भाषा में बात करने तथा भ्राति संस्थान को निरंतर मदद करने का आहवान किया गया।

आयोजक संस्था पदाधिकारियों द्वारा मुख्य व अन्य विशिष्ट अतिथियों को विशिष्ट सेवा रत्न सम्मान के तहत अंगवस्त्र, पुष्पगुच्छ, पहाडी टोपी व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

दिल्ली पुलिस मे कार्यरत उत्तराखंड के एक दर्जन से अधिक सेवा कर्मियों सहित, सम्मानित होने वाले अन्य समाजसेवियों व प्रबुद्धजनों में गोपाल सिंह महरा, राजेन्द्र चौहान, रजनी ढोंडियाल जोशी, मंजू नेगी, भावना बिष्ट, राजेन्द्र द्वारिका, के एन पांडे, शंकर, राजेन्द्र बिष्ट इत्यादि मुख्य रहे।

सम्मानित हुए सभी लोकगायकों द्वारा, लोकगीतों का गायन, भगवंत मनराल की नृत्यांगनाओ की टीम के साथ प्रभावशाली अंदाज व तालियों की गड़-गड़ाहट के मध्य मंचित किया गया। लोकगायक शिवदत्त पंत व अन्य कुछ लोकगायको द्वारा प्रस्तुत लोकगीतों मे सभागार में बैठे श्रोतागण मस्ती भरे अंदाज में नाचने-झूमने लगे।

आयोजन के अंतिम चरण में संस्था के पदाधिकारियों द्वारा संस्थान से जुडे सदस्यों व सहयोगियों को तपोभूमि सेवा सम्मान के तहत अंगवस्त्र तथा स्मृतिचिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।

आयोजित स्थापना समारोह का प्रभावशाली मंच संचालन प्रसिद्ध रंगकर्मी, अखिलेश भट्ट व संस्थान सदस्य मानवेन्द्र मनराल द्वारा बखूबी किया गया।