‘भारत बंद’ के आह्वान के बीच चिल्ला बॉर्डर, नोएडा-दिल्ली लिंक रोड पर लगा लंबा ट्रैफिक जाम

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (20/06/2022): केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना को लेकर देशभर में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। ये विरोध प्रदर्शन धीरे-धीरे देशभर में बढ़ता जा रहा है, थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी बीच आज देश के युवाओं ने अग्निपथ योजना को लेकर ‘भारत बंद’ का एलान किया है। वहीं युवाओं द्वारा ‘भारत बंद’ के एलान के बाद पुलिस ने भी सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत कर लिया है। दरअसल देशभर में ‘भारत बंद’ के आह्वान के बीच चिल्ला बॉर्डर, नोएडा-दिल्ली लिंक रोड पर लंबा ट्रैफिक जाम लग गया था।

इस पर नोएडा के ADCP रणविजय सिंह ने कहा कि “भारत बंद के काफी इनपुट हमारे पास है, उसके हिसाब से हमने अपनी सभी व्यवस्थाएं कर रखीं हैं। हम सभी बॉर्डर पर तैनात है। हम सुनिश्चित करेंगे कि कोई भी प्रदर्शनकारी जो दिल्ली में क़ानून व्यवस्था को प्रभावित करता है, वह इस सीमा से अंदर न आ पाए।”

बता दें कि भारत बंद के एलान के बाद राज्यों ने अपने-अपने स्तर पर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किए हैं जिससे की हिंसक प्रदर्शन ना फैले और सुरक्षा व्यवस्था कायम रहे।