केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने विरोध कर रहे युवाओं से कहा- ‘हिंसा फैलाने और उपद्रव मचाने से कुछ नहीं होगा’

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (18/06/2022): अग्निपथ योजना को लेकर देशभर में विरोध प्रदर्शन जारी है। इस बीच केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने विरोध कर रहे युवाओं से अपील किया है कि वो हिंसा का रास्ता छोड़ दें। उन्होंने कहा कि अग्निपथ योजना युवाओं के हित में और देश को और सुरक्षित बनाने के लिए लिया गया निर्णय है। वहीं अब केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर भी अग्निवीरों के 4 साल की सर्विस के बाद अपने मंत्रालय में कुछ करने पर विचार कर रहे हैं।

उन्होंने विरोध कर रहे युवाओं से कहा कि अपनी बात रखने के लिए हिंसा का रास्ता अपनाना ठीक नहीं है। हिंसा फैलाने से, उपद्रव मचाने से कुछ नहीं होगा। साथ ही उन्होंने विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोग अपनी राजनीतिक रोटियां सेकना चाहते हैं। CAPF में भी अग्निवीरों को प्राथमिकता देने की बात की गई है, आयु में भी रियायत दी जाएगी। उन्होंने कहा कि हमारा विभाग भी विचार कर रहा है कि अग्निवीरों को 4 साल की सर्विस के बाद ट्रेनिंग देकर जो लोग शारीरिक शिक्षा के अध्यापक बनना चाहते हैं उनके लिए हम क्या कर सकते हैं।

बता दें कि अग्निपथ योजना को लेकर गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने-अपने मंत्रालय में अग्निवीरों के लिए 10 फीसदी आरक्षण देने का ऐलान किया है। वहीं अब केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर भी अपने मंत्रालय में अग्निवीरों के लिए वो क्या कर सकते हैं इस पर विचार कर रहे हैं।