अग्निपथ योजना को लेकर मनीष सिसोदिया ने सरकार को दिया सलाह, बना दें यह नियम

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (18/06/2022): अग्निपथ योजना को लेकर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सरकार पर जोरदार हमला किया। दरअसल आज उन्होंने ट्वीट कर सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर अग्निपथ योजना इतनी ही अच्छी है तो नियम बना दीजिए कि देश भर में हर विधायक और सांसद के बच्चे 17 साल के होते ही सबसे पहले इस योजना के तहत 4 साल की नौकरी करेंगे।

मनीष सिसोदिया ने ट्वीट में लिखा है, “अग्निपथ योजना अगर इतनी ही अच्छी है तो नियम बना दो – देश भर में हर MLA और MP के बच्चे 17 साल के होते ही सबसे पहले इस योजना के तहत 4 साल की नौकरी करेंगे।”

बता दें कि इस योजना को लेकर विपक्षी पार्टियां सरकार पर निशाना साध रहे हैं। वहीं विपक्षी पार्टियां सरकार के इस फैसले का जोरदार विरोध कर रहे हैं और इस योजना को वापस लेने की मांग कर रहे हैं।