टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (17/06/2022): अग्निपथ योजना के खिलाफ देश के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन की जा रही है। इस योजना का सबसे ज्यादा विरोध बिहार और उत्तर प्रदेश में किया जा रहा है। प्रदर्शनकारी ट्रेन को रोककर और ट्रेन के डिब्बों में आग लगाकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और इस प्रदर्शन का सबसे ज्यादा नुकसान भारतीय रेलवे को हुआ है। वहीं केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रदर्शनकारियों से अपील किया है कि रेलवे की संपत्ति को बिल्कुल नुकसान न पहुंचाए।
उन्होंने न्यूज़ एजेंसी एएनआई से कहा कि “मेरा सभी से निवेदन है कि रेलवे आपकी और राष्ट्र की संपत्ति है। आप किसी भी तरह से हिंसक प्रदर्शन न करें और रेलवे संपत्ति आपके सेवा के लिए है इसलिए इसे बिल्कुल नुकसान न पहुंचाए।”
बता दें कि प्रदर्शनकारियों ने दो दिन में कई ट्रेनों में आगजनी की है। वहीं आज बिहार में प्रदर्शनकारियों ने अग्निपथ योजना के विरोध में लक्खीसराय जंक्शन पर एक ट्रेन में आग लगा दिया था। इस घटना पर पुलिस ने बताया कि “4-5 डिब्बों में आग लगी है, उन लोगों ने मुझे भी वीडियो बनाने से मना कर दिया और मेरा फोन छीन लिया था।”