टेन न्यूज़ नेटवर्क
पटना, बिहार (१६ जून २०२२): केन्द्र सरकार द्वारा भारतीय सेना में भर्ती को लेकर “अग्निपथ” योजना की शुरुआत की है। अब इस नई योजना को लेकर देशभर के युवाओं द्वारा व्यापक उग्र प्रदर्शन किया जा रहा है। विशेष रूप से बिहार और उत्तरप्रदेश के युवाओं द्वारा ज़ोरदार प्रदर्शन किया जा रहा है।
उग्र छात्रों के चपेट में आई भाजपा विधायिका अरुणा देवी
बिहार के बक्सर ,आरा , जहानाबाद,छपरा, मुंगेर, कैमूर, नवादा और सहरसा जैसे तमाम जिलों में युवा रेलवे ट्रेक पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं, इस दौरान कई ट्रेनों को भी निशाना बनाया गया.
इसी बीच भाजपा से वारसलीगंज विधानसभा की विधायिका अरुणा देवी पर उग्र छात्रों ने हमला कर दिया, भाजपा विधायिका बाल बाल बची लेकिन उनकी गाडी क्षतिग्रस्त हो गई .