राष्ट्रपति पद के लिए नीतीश कुमार के दावेदारी में है कितनी सच्चाई, नीतीश के करीबी मंत्री का बड़ा बयान

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (10 जून 2022): राष्ट्रपति चुनाव के लिए अधिसूचना जारी होने के बाद जदयू (जनता दल यूनाइटेड) के खेमे से लगातार नीतीश कुमार को राष्ट्रपति बनाए जाने की बात सामने आ रही है। नीतीश के करीबी एवं उनके कैबिनेट में वरिष्ठ मंत्री श्रवण कुमार ने कहा है कि नीतीश कुमार में राष्ट्रपति बनने के सारी काबिलियत मौजूद हैं, और उनके राष्ट्रपति बनने से पूरे देश को फायदा मिलेगा।

हलाकि मंत्री कुमार ने यह भी कहा कि उन्होंने कभी इसकी दावेदारी पेश नहीं की है और ना ही निजी रूप से कभी इच्छा व्यक्त किया है। लेकिन निजी तौर पर राजनीतिक गलियारों में टीका टिप्पणी शुरू हो गई है।

नीतीश कुमार के मंत्री के अनुसार नीतीश कुमार को राष्ट्रपति के उम्मीदवार बनाए जाने से पूरे बिहार के लोगों को खुशी होगी। हलाकि भाजपा नेताओं का कहना है कि यह पीएम मोदी , गृहमंत्री अमित शाह एवं भाजपा के शीर्ष नेतृत्व द्वारा तय किया जाएगा। भाजपा के सहयोगी घटक दल होने के नाते जदयू से राय मसौदा लिया जाएगा , लेकिन राष्ट्रपति कोई भाजपा का ही होगा।।