टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (9 जून 2022): मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जेल में बंद दिल्ली सरकार के मंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता सत्येंद्र जैन की तवियत बिगड़ गई। तवियत बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, कोर्ट से निकलते समय सत्येंद्र जैन कुछ अस्वस्थ महसूस कर रहे थे। जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया।
5 दिनों का बढाया गया रिमांड
गुरुवार को प्रवर्तन निदेशालय ने सत्येंद्र जैन को Rouse Avenue कोर्ट में पेश किया था। इस दैरान प्रवर्तन निदेशालय के मांग पर मंत्री जैन की रिमांड पांच दिन बढ़ा दिया गया, वहीं सत्येंद्र जैन ने Rouse Avenue कोर्ट में जमानत याचिका लगाई है ।
बता दें कि दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन को ED ने 30 मई को गिरफ्तार किया था। इसके बाद उन्हें 9 जून तक के लिए उन्हें कस्टडी में भेज दिया गया था। आपको बता दें कि हाल में ही प्रवर्तन निदेशालय द्वारा जैन के करीबियों के छापे मारे गए थे जहां से 2.82 करोड़ कैश और काफी सोना बरामद हुआ था।
16 करोड़ रुपए के धनशोधन का है आरोप
ED सत्येंद्र जैन के भी कई ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। ज्ञात हो कि केजरीवाल सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन पर ED ने कथित तौर पर 16 करोड़ रुपए के शोधन की बात कही है।।