जगत तारिणी मंदिर खडुल में बड़ी माली की जीत पहलवान अंकु नूरपुर के नाम

टेन न्यूज नेटवर्क

पालमपुर (६ जून २०२२): जगत तारिणी माता मंदिर खडुल के प्रांगण में आयोजित की गई बड़ी कुश्ती प्रतियोगिता। मिली जानकारी के अनुसार कुश्ती प्रतियोगिता में दिल्ली, हरियाणा , पंजाब और उत्तर प्रदेश समेत देशभर के अलग अलग राज्यों से कुल 70 पहलवानों ने भाग लिया। जबरदस्त और रोमांचक कुश्ती प्रतियोगिता में 6 पहलवान क्वार्टर फाइनल में पहुंचे , जिसके बाद 4 पहलवानों ने सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई और फिर अपनी शानदार और जबरदस्त प्रदर्शन के कारण फाइनल में पहुंचे अंकु नूरपुर और कप्तान दिल्ली (चांदगी राम अखाड़ा ) के बीच कांटे की टक्कर और जोरदार मुकाबला देखने को मिला।

 

इस पूरे प्रतियोगिता का बादशाह बना अंकु नूरपुर।इस दौरान मैदान में दर्शकों की भीड़ लगी रही। मैदान में हजारों के तादाद कुश्ती प्रशंसकों की भीड़ जमी रही। प्रतियोगिता के बादशाह अंकु नूरपुर को कुश्ती प्रतियोगिता एवं रजत जयंती समारोह के मुख्य आयोजक डॉ राकेश शर्मा द्वारा 21 हजार रुपए की इनाम राशि प्रदान की गई। वहीं दुतीय स्थान पाने वाले पहलवान दिल्ली कप्तान को मिले 18 हजार की सम्मान राशि।