भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा द्वारा पैगम्बर मोहम्मद पर टिप्पणी को लेकर पार्टी आलाकमान ने दिखाया बाहर का रास्ता

ज्ञानवापी टीवी डिबेट के दौरान भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा के इस्लाम के आराध्य पैगम्बर मोहम्मद पर कथित टिप्पणी को लेकर भाजपा आलाकमान का बड़ा बयान आया है |

ANI के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक भाजपा ने सभी धर्मों का सम्मान करने की बात कही है और साथ ही किसी भी धर्मिक व्यक्तियों एवं धर्म पर टिप्पणी करने की कड़ी निंदा की है।

ज्ञानवापी मुद्दे पर एक न्यूज़ डिबेट के दौरान पैगंबर मोहम्मद पर पार्टी प्रवक्ता नूपुर शर्मा की कथित टिप्पणियों पर भाजपा का कहना है, “भारतीय जनता पार्टी सभी धर्मों का सम्मान करती है। भाजपा किसी भी धर्म के किसी भी धार्मिक व्यक्ति के अपमान की कड़ी निंदा करती है।”

दरसल पूरा मामला यह है की नूपुर शर्मा जो कि भारतीय जनता पार्टी की प्रवक्ता हैं, उन्होंने ज्ञानवापी मामले पर एक निजी चैनल के टीवी डिबेट में कथित रूप से पैगम्बर मोहम्मद पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी थी जिसके बाद यह पूरा विवाद उपजा था।

अब पार्टी आलाकमान द्वारा भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा को 6 साल के लिए पार्टी के प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया गया है।।