टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (03/06/2022): दिल्ली के अरविंद केजरीवाल सरकार ने ‘हरिजन’ शब्द के स्थान पर ‘डॉ. अम्बेडकर’ शब्द इस्तेमाल करने का फैसला लिया है। समाज कल्याण मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने ‘हरिजन’ शब्द के स्थान पर ‘डॉ. अम्बेडकर’ शब्द के प्रतिस्थापन की अधिसूचना पारित किया है और निर्देश दिया है कि अधिसूचना को जल्द लागू किया जाए।
समाज कल्याण मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने कल यानी गुरुवार को दिल्ली सचिवालय में कानून विभाग और नोडल अधिकारियों के साथ बैठक किया था जिसमें उन्होंने कहा कि दिल्ली की हरिजन कॉलोनी को अंबेडकर कॉलोनी के नाम से जाना जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि सभी गलियों, मोहल्लों, मोहल्ला क्लीनिकों और कॉलोनियों में ‘हरिजन’ शब्द को बदलने का प्रस्ताव रखा है।
बता दें कि इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आदेश दिया था कि दिल्ली सरकार के सभी कार्यालयों में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर और भगत सिंह की तस्वीरें लगेंगे और कार्यालयों में नेताओं या मुख्यमंत्री की तस्वीरें नहीं लगेंगे।