नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया गांधी और राहुल गांधी को ED का नोटिस, कांग्रेस ने बताया साजिश

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली, (01/06/22): प्रवर्तन निदेशालय की ओर से बुधवार को बड़ी कार्रवाई की गई है।नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी व राहुल गांधी को नोटिस भेजा है।

इस बीच कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा की नेशनल हेराल्ड मामले में साजिश के तहत सोनिया गांधी और राहुल गांधी को ED ने नोटिस भेजा है। लेकिन हम “डरेंगे नही, झुकेंगे नही…. सीना ठोक कर लड़ेंगे। रणदीप सुरजेवाला ने प्रेसवार्ता कर बताया कि ईडी ने सोनिया गांधी को आठ जून को पूछताछ के लिए बुलाया है। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी को तलब किया है। वहीं इस मामले को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी पर निशाना साधा है। रणदीप सुरजेवाला ने भाजपा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि आज भाजपा अंग्रेजों की तरह काम कर रही है।