टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (01/06/2022): हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के खडुल में अवस्थित जगत तारिणी माता मंदिर के रजत वर्ष पूरे होने के प्रांजल अवसर पर माता के असंख्य भक्तों के सहयोग से 4 जून से 6 जून तक भव्य धार्मिक , सांस्कृतिक एवं खेल उत्सवों का आयोजन किया जा रहा है। साथ ही साथ युवाओं के उत्साहवर्धन एवं प्रतिस्पर्धात्मक भावनाओं के विकास के दृष्टिकोण से कई प्रकार के खेल प्रतिस्पर्धा का भी आयोजन किया जा रहा है।
इस भव्य आयोजन में भाग लेने एवं माता के दरबार में अपनी हाजिरी लगाने हेतु दिनांक 31 मई 2022 को कार्यक्रम के प्रमुख आयोजक डॉक्टर राकेश शर्मा द्वारा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष , पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं राज्यसभा सांसद जे.पी.नड्डा को विशेष मुलाक़ात कर आमंत्रित किया। इस बैठक में जे.पी. नड्डा के सुपुत्र और हिमाचल के युवा नेतृत्व हरीश नड्डा भी मौजूद रहे। जगत तारिणी मंदिर के भक्त आशा कर रहे हैं कि जगत तारिणी मंदिर में जगत प्रकाश नड्डा की भी हाजिरी लगेगी।
जगत प्रकाश नड्डा ने कहा की देश के हर भौगोलिक क्षेत्र में – हर सेक्टर में जैसे की डॉक्टर , इंजीनियर, तकनीकी , व्यापार , सेवा आदि में हिमाचल के लोग हिमालय पर्वत के शिख़रों की तरह ऊँचाई पर है । आप का मानना है कि हिमाचल के लोग दिल के साफ होते हैं और मेहनती भी होते है इसी कारण ऊँचाई पर होते हैं। डॉक्टर राकेश शर्मा महानिदेशक, हस्तशिल्प निर्यात संवर्धन परिषद एवं अध्यक्ष इंडिया एक्सपो सेंटर और मार्ट की ओर से युवाओं में कौशल विकास और रोज़गार के बढ़ावा संबंधी प्रयासों की भी जानकारी दी । कई राष्ट्रीय और हिमाचल के विकास और हिमाचल के लोगों के कल्याण के विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई। डॉक्टर राकेश शर्मा ने अपने सुझाव भी रखे |
हिमाचल के युवा नेता हरीश नड्डा ने हाल ही में बिलासपुर में रोजगार पर्व अयोजित किया था। जिसमे दो हजार से अधिक युवाओं ने लाभ लिया और 110 कंपनियों ने भाग लिया था। इस मेले के आयोजन में डॉक्टर राकेश शर्मा ने नोएडा और ग्रेटर नोएडा का भार संभाला था। इस प्रकार के कार्यक्रम हिमाचली युवाओं को रोज़गार एवं उपयुक्त गतिविधियों से लगातार जोड रहे हैं| डॉक्टर राकेश शर्मा ने युवकों के कौशल विकास और रोज़गार संबंधित कार्यक्रमो को शीघ्र से शीघ्र हिमाचल प्रदेश में और आगे बढ़ाने के लिए सुझाव दिए।
श्रद्धा और भक्ति के इस भव्य कार्यक्रम में पूरे भारत और हिमाचल के कोने – कोने से जानी मानी हस्तियाँ , राजनेता , धर्मगुरु, वरिष्ठ अधिकारी . उद्यमी . समाज सेवी भी माता जगत तारिणी का आशीर्वाद प्राप्त करने पहुँचेंगे ॥ दिव्य प्रेम मिशन के संस्थापक डॉक्टर आशीष गौतम भी अपनी हाज़िरी लगाएँगे ॥ टेन न्यूज़ यू ट्यूब चैनल और फ़ेसबुक पेज से इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी किया जाएगा ।