दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को कोर्ट ने 9 जून तक प्रवर्तन निदेशालय की हिरासत में भेजा

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (31/05/2022): दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को आज मंगलवार को कोर्ट ने 9 जून तक प्रवर्तन निदेशालय की हिरासत में भेजने का आदेश दिया है। दरअसल कल सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कोलकाता में स्थित एक कंपनी से जुड़े हवाला लेनदेन के एक मामले में दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को गिरफ़्तार किया था। वहीं आज उन्हें 9 जून तक प्रवर्तन निदेशालय की हिरासत में भेजा गया है।

सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी पर कल दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि सत्येंद्र जैन के खिलाफ 8 साल से फर्जी केस चल रहा है। ED ने पहले भी कई बार फोन किया और बीच में कई सालों तक बुलाना ही बंद किया क्योंकि उन्हें कुछ नहीं मिला। अब यह फिर से शुरू हुआ है क्योंकि वह हिमाचल के चुनाव प्रभारी हैं। उन्हें कुछ दिनों में रिहा कर दिया जाएगा क्योंकि मामला फर्जी है।

बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय ने कोर्ट से स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री सत्येन्द्र जैन की 14 दिन की कस्टडी मागा था अब कोर्ट के आदेश अनुसार उन्हें 9 जून तक प्रवर्तन निदेशालय की कस्टडी में भेजा गया है।