टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (30 मई 2022): कर्नाटक से बड़ी खबर आ रही है, जहां किसान नेता राकेश टिकैत के ऊपर एक युवक ने काली स्याही फेंक दी है। आपको बता दें कि यह मामला कर्नाटक के प्रेस भवन का बताया जा रहा है जहां राकेश टिकैत प्रेस वार्ता कर रहे थे कि तभी अचानक एक युवक उनके समीप आया और उनपर काली स्याही फेंक दी।
युवक की जमकर हुई पिटाई, जमकर चली कुर्सियां
वहीं स्याही फेंकने वाले युवक को टिकैत समर्थकों ने पकड़ लिया और जमकर उसकी धुनाई कर दी। आपको बता दें कि किसान नेता राकेश टिकैत पर काली स्याही फेंकते ही पूरे भवन में दर्शक खड़े हो गए और भागते हुए स्याही फेंकने वाले युवक को पकड़ लिया और उसकी जमकर धुनाई कर दी जिसके बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया।
उक्त युवक बताए जा रहे हैं चंद्रशेखर के समर्थक
चंद्रशेखर कर्नाटक के एक स्थानीय किसान नेता हैं। अभी कुछ दिन पहले उनका एक स्टिंग ऑपरेशन वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें वो स्ट्राइक करने के बदले में। पैसे लेते दिखाई दे रहे हैं। इस मामले को लेकर टिकैत के प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब मीडिया ने उनसे चंद्रशेखर को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि उनका चंद्रशेखर से कोई लेना देना नहीं है।चंद्रशेखर फ्रॉड है। उनके इस बयान के तुरन्त बाद युवक ने उनपर काली स्याही फेंक दी।
टिकैत ने लगाया साजिश का आरोप
मामले पर टिकैत ने बयान देते हुए कहा कि यह सरकार की मिलीभगत और साजिश है। जिस कारण से उनपर काली स्याही फेंकी गई। उन्होंने कहा कि ” स्थानीय पुलिस की ओर से यहां कोई सुरक्षा मुहैया नहीं कराई गई है। यह सरकार की मिलीभगत से किया गया है। सुरक्षा की जिम्मेदारी लोकल पुलिस की होती है।”