टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (29/05/2022): संपूर्ण देश मे , माननीय मुख्य मंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा उत्तरप्रदेश मे सर्वाधिक योग प्रशिक्षकों को रोजगार प्रदान करने के लिए अखिल भारतीय योग शिक्षक महासंघ माननीय मुख्यमंत्री जी के 50 वे जन्मदिवस के 5 जून 2022 के अवसर पर 50 लाख सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री जी को शुभकामनाएं प्रेषित करेगा साथ ही साथ महासंघ इस आयोजन के माध्यम से उत्तर प्रदेश में योग शिक्षको, योग प्रशिक्षकों की रोजगार संबंधी समस्याओं के प्रति सरकार को अवगत कराएगा इस उपलक्ष्य में आज 28 मई 2022 को उत्तर प्रदेश के पूर्व उप मुख्यमंत्री माननीय डॉ दिनेश शर्मा जी के कर कमलों से इस कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन हुआ। जिसमें अखिल भारतीय योग शिक्षक महासंघ के संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष योग गुरु मंगेश त्रिवेदी जी ने इस कार्यक्रम की रूपरेखा का विस्तृत वर्णन माननीय उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा जी के समक्ष किया। अखिल भारतीय योग शिक्षक महासंघ के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष मोनिका शर्मा ने बताया कि योग को उत्तर प्रदेश में विशेष गौरव प्रदान करने के लिए सरकार ने योग शिक्षकों के हितों के लिए कार्य करने वाले ,हमेशा योग को बढ़ावा देने तथा सभी कार्यक्रम में योग के महत्व को जनमानस तक पहुँचाने वाले , माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के 50 वें जन्मदिवस के भव्य अवसर पर संपूर्ण उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों में महासंघ के 900 से अधिक पदाधिकारियों एवं 2500 से अधिक योग वीरों के माध्यम से प्रदेश के 50 लाख लोगों को योग से जोड़कर उनको शारीरिक एवं मानसिक रूप से मजबूत बनाएगा। यह अखिल भारतीय योग शिक्षक महासंघ की तरफ से कृतज्ञता है, उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को उनके जन्मदिन पर उपहार स्वरूप । महासंघ आभार प्रकट करता है योगी जी का जिन्होंने इस बार उत्तर प्रदेश के आयुष विभाग के बजट में 27 प्रतिशत की बढ़ोतरी की की वर्ष 2022-23 में 2469 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। पिछले वित्तीय वर्ष 2021-22 में यह बजट 1942 करोड़ था।
इस कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए
इससे पहले भी अखिल भारतीय योग शिक्षक महासंघ माननीय मोदी जी के कहते हुए जन्मदिन दिवस पर 71 लाख सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम एवं कई अन्य बड़े-बड़े सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रमों का आयोजन कर चुका है