माता जगत तारिणी मंदिर खडुल के दरबार में हज़ारों भक्त लगाएंगे अपनी अर्जी

टेन न्यूज नेटवर्क

हिमाचल प्रदेश (26 मई 2022): माता जगत तारिणी मंदिर खडुल के रजत वर्ष पूरे होने पावन, पुनीत एवं प्रांजल अवसर पर डॉक्टर राकेश कुमार कुशल मार्गदर्शन में एवं असंख्य भक्तों के सहयोग से भव्य एवं दिव्य सांस्कृतिक एवं धार्मिक उत्सव का आयोजन किया जाएगा।

पंडितो एवं भक्तों की मानें तो माँ की महिमा निराली एवं अपरंपार है, जो भी श्रद्धालु निष्ठा एवं श्रद्धा भाव से माँ के दर पर आते हैं, मातारानी उनकी सारी मुरादें पूरी करती है। मंदिर स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने के अवसर पर रजत जयंती उत्सव का आयोजन किया जाएगा।

हस्तशिल्प प्रदर्शनी , निर्यात एवं व्यापार के अंतर राष्ट्रीय स्तर के नेतृत्व ; समाज, धर्म एवं राष्ट्रसेवा में समर्पित राकेश कुमार टेन न्यूज़ नेटवर्क से कहा, “मुझे माँ जगत तारिणी के दरबार के सेवा करने का पुण्य अवसर मिला । कई वर्षों में मैंने व्यक्तिगत रूप से माँ के स्वरूप को जाना है एवं महसूस किया है । जगत तारिणी माता मंदिर , खरुल जोकि तहसील पालमपुर , ज़िला काँगड़ा में स्थित है , वह एक अत्यंत शक्तिशाली, जागृत एवं साक्षात माता का पीठ है । जो उनके दरबार में हाजरी लगता है वही महसूस करता है । जय माता दी “

सांस्कृतिक एवं धार्मिक कार्यक्रमों का होगा आयोजन

4जून 2022 दिन शनिवार को प्रातः काल 6बजे शोभायात्रा निकाली जाएगी ,9 बजे से खेलकूद प्रतियोगिता एवं सायंकाल 6बजे से 8 बजे तक माता की चौकी।

5जून 2022 दिन रविवार को दोपहर 3 बजे से 5 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम, वॉलीबॉल प्रतियोगिता एवं सायंकाल 6 बजे से 8 बजे तक माता की चौकी।

6जून 2022 दिन सोमवार प्रातः काल11 बजे से यज्ञ पूर्ण आहुति, 11 बजे के बाद भण्डार, 2 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम,3 बजे से कुश्ती प्रतियोगिता एवं रात्रि 9 बजे से ज्योति प्रचंड जागरण।

समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में “दिव्य प्रेम सेवा मिशन” के संस्थापक डॉ आशीष गौतम माता का आशीर्वाद प्राप्त करेंगे । साथ ही माता के प्रति अगाध श्रद्धा से ओतप्रोत उत्तरप्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, हिमाचल सहित पूरे भारत से कई गणमान्य एवं असंख्य भक्त मौजूद रहेंगे।।