ज्ञानवापी मस्जिद को मंदिर बनाने में जुटे हैं यूजर, गूगल ने दिया जबाब। पढ़ें पूरी रिपोर्ट

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (26 मई 2022): बीते कुछ दिनों से ज्ञानवापी मस्जिद का मामला खासा चर्चा में है, आपको बता दें कि मामला न्यायालय में है लेकिन सियासी पार्टियों के नेता और आम लोग अपने अपने हिसाब से बयानबाजी करने में लगे हैं।

ऐसे में एक अहम जानकारी यह मिली है कि गूगल मैप पर ज्ञानवापी मस्जिद को ज्ञानवापी मंदिर करने के लिए लगातार सुझाव भेजे जा रहे हैं।

हम सभी जानते हैं कि हमलोग एक स्थान से दूसरे स्थान की दूरी और रुट पता करने के लिए गूगल मैप का उपयोग करते हैं। अबतक गूगल मैप पर ज्ञानवापी मस्जिद दिखाई दे रही है लेकिन कुछ लोगों के समूह द्वारा लगातार सुझाव में मस्जिद को मंदिर करने की बात कही जा रही है।

एक तरीका से एक मुहिम चलाया जा रहा है। व्हाट्सएप्प के जरिए लोगों से अपील की जा रही है कि अधिक से अधिक संख्या में लोग गूगल मैप के सुझाव में नाम बदलने का आग्रह करें।

बीबीसी हिंदी के वेबसाइट पर छपे रिपोर्ट के अनुसार गूगल ने इस मामले में जांच करने की बात कही है।।