दिल्ली की सड़कों पर उतरी 150 नई इलेक्ट्रिक बसें, हरी झंडी दिखाकर CM केजरीवाल ने किया रवाना

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली, (24/05/22): दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 150 इलेक्ट्रिक DTC बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और साथ ही बस में सफर भी की। इस दौरान उनके साथ दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत भी मौजूद रहें।

मंत्री कैलाश गहलोत के साथ सीएम केजरीवाल इलेक्ट्रिक बस से आईपी डिपो से राजघाट डिपो तक सफर किया। केजरीवाल ने कहा की हमने आज 150 बसें लॉन्च की है, अगले महीने 150 और बसें जोड़ी जाएगी। हमारा लक्ष्य एक साल के भीतर 2000 से अधिक ऐसी बसें लॉन्च करना है। अगले 10 सालों में दिल्ली सरकार 1862 करोड़ रुपये खर्च कर रही है, केंद्र इसके लिए 150 करोड़ दे रहा है: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल

केजरीवाल ने कहा की जब घर में कोई नई चीज आती है तो बहुत एक्साईटमेंट होती है। आज दिल्लीवालों की नई बसें आई हैं। हमने अगले 3 दिन तक इसे सभी के लिए फ्री कर दिया है। दिल्लीवालों को बधाई।

आपको बता दें की इसके साथ ही इलेक्ट्रिक बसों में यात्रियों को आज से तीन दिन तक मुफ्त यात्रा करने की सुविधा भी दी गई है। आपको बतादें कि डीटीसी को जून और जुलाई में 150 और नई ई-बसें प्राप्त होगी।