निर्दलीय सांसद नवनीत राणा के साथ जेल में हुआ अत्याचार, शिकायत करने पहुंची नवनीत राणा

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली, (23/05/22): वर्तमान में देश की सियासत में कभी आजान तो कभी हनुमान चालीसा का मुद्दा चर्चा में है। आपको बता दें कि पिछले दिनों हनुमान चालीसा का पाठ करने को लेकर अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा को मुंबई पुलिस ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजी थी। इसके बाद नवनीत राणा ने आरोप लगाया था कि महाराष्ट्र पुलिस ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया है।

इस बाबत नवनीत राणा ने लोकसभा की विशेषाधिकार समिति की बैठक सोमवार को पार्लियामेंट एनेक्सी में होनी है। नवनीत राणा ने आरोप लगाया था कि हनुमान चालीसा विवाद में उनकी गिरफ्तारी गैरकानूनी थी और मुंबई पुलिस ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया।

बैठक में शामिल होने से पहले नवनीत राना ने पत्रकारों से कहा कि हम न्याय के भरोसे अपनी लड़ाई को लड़ेंगे। मुझे आशा है कि मुझे न्याय मिलेगा मेरे साथ मुंबई पुलिस ने दुर्व्यवहार किया है और हम उम्मीद करते हैं कि जो लोग इसमें दोषी हैं उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

नवनीत राणा ने कहा कि मैंने हनुमान चालीसा का पाठ करके कोई गुनाह नहीं किया है हमें हनुमान भक्त होने पर गर्व है।।