रेल मंत्री अश्विनी ने इंटीग्रल कोच फैक्ट्री का किया दौरा, वंदे भारत ट्रेन के प्रोडक्शन का किया निरीक्षण

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (20/05/2022): रेल मंत्री अश्‍व‍िनी वैष्णव ने चेन्नई स्थित इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (ICF) का दौरा किया है। दरअसल आज शुक्रवार को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने वंदे भारत ट्रेन के डिब्बों के निर्माण का जायज़ा लेने के लिए चेन्नई की इंटीग्रल कोच फैक्ट्री का दौरा किया है और वंदे भारत ट्रेन के प्रोडक्शन का बारीकी से निरीक्षण किया है। इस दौरान उन्होंने फैक्ट्री के कर्मचारियों का उत्साहवर्धन भी किया है।

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि 15 अगस्त, 2023 से पहले 75 ट्रेनों का उत्पादन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ट्रेन के डिब्बों का नवीनतम संस्करण पिछले संस्करण की तुलना में अपग्रेड होगा। इस बात की जानकारी न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने तस्वीरें शेयर करके दी है।

न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा,”15 अगस्त, 2023 से पहले 75 ट्रेनों का उत्पादन किया जाएगा। ट्रेन के डिब्बों का नवीनतम संस्करण पिछले संस्करण की तुलना में अपग्रेड होगा।”