चीन भौगोलिक अखंडता पर हमला बोल रहा है, और प्रधानमंत्री अपनी छवि को बचाने में लगे हैं : पवन खेड़ा

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली, (20/05/22): पिछले दिनों विदेश मंत्रालय द्वारा चीन पर दिए गए जानकारी पर कांग्रेस पार्टी के पर्वत पवन खेड़ा ने भारत सरकार पर कई सवाल खड़े करते हुए कहा की लगातार चीन भारत पर कब्जा करता जा रहा है और प्रधानमंत्री अपनी छवि को बचाने के लिए चुप्पी साधे हुए हैं।

पावन खेड़ा ने कहा की चीन लगातार हमारी भौगोलिक अखंडता पर हमला बोल रहा है। और लगातार प्रधानमंत्री अपनी छवि को बचाने का काम कर रहे है। आज देश जानना चाहता है, की प्रधानमंत्री की खामोशी के पीछे का क्या करना है। हम मांग करते है विदेश मंत्रालय ने जो कल जिस शब्दों का उपयोग किया कि यह चीन के कब्जे वाला एरिया है इस पर अपना जवाब दे।

प्रधानमंत्री यह खुल के बोले कि चीन जिस जगह पर पूल बना रहा है वो जगह भारत का हिस्सा है। कुछ समय के लिए अपनी छवि की बात भूल जाए। आपको बतादें की लद्दाख के पैंगोंग त्सो झील पर चीन के दूसरा पुल बनाने की खबर के बाद विदेश मंत्रालय ने कहा कि वो स्थिति की निगरानी कर रहा है।